Thursday, April 21, 2016

Try "HOPE",it always works

Its my 1st blog and  i am starting it with my favourite topic and my biggest asset "HOPE".
For me hope and faith are synonyms,both are faces of the same coin.Hope is about having faith in my abilities,my actions,my destiny and believing that there is an almighty who is sitting there to guide me to success.Hope gives me courage to strive for whatever i want, doesn't matter how big it is,how far it is or "how much out of my reach it is".
2010 has been a great year for me..besides couple of very big incidents there are many short ones around to make me cherish this year..our( mine, Rahul and Ankur's joint venture)  coaching center was going great guns so we decided to do a "kirtan and Bhandara in navratre as celebration  for our success and to show our gratitude to God.
Everything was going really well till the incident of burglary took place at my house and my laptop, Nokia 5233 along with 2 other mobiles and some cash got stolen..whole world went dark for that moment,we were left horrified,devastated and baffled by the situation.
For a middle class family like ours it was a really huge blow. everything was turning terrible for us..police was not ready to file even F.I.R(forget about investigating about theft)..it was feeling like almighty was creating an conspiracy against us..every single human face was turning into a suspect..strangers started to look like they are laughing at me and my misery.My parents condition was even worse .chips were down and so i decided to drop the idea of kirtan and Bhandara and i can say with all the surety in the world that it was the moment when it struck me that i was being able to buy a good phone and laptop during doing college,my coaching center was still going good and above all no one from my family got hurt during that burglary incident and it was all because of God's grace.So it was just a matter of time till i 'll earn and save enough money to buy another laptop for myself..and then with huge amount of encouragement and support from my family,Ankur and Rahul we decided to arrange kirtan and Bhandra on scheduled date which was 17th October(Dussehera),despite being sad and resentful i had this little hope and faith that God is still on my side..
Despite being of age around 20 odds the trio of ours(me,Rahul and Ankur) finally managed to pull off the Bhandara and it was a huge success with election fever on its peak(which were to held on 26th October) lots of people with white outfits and black souls(and lots of black money too!!!) came upfront and sponsored our event and that noble cause ran for around 7 hours(much more longer than what we had expected)and with success of  the event i had this contention and satisfaction in my heart and was really grateful to God for bestowing me with such good friends and family..
I was more hopeful than ever and the very next day bought the Norman Lewis(one of the very satisfying investments i ever made),borrowed some books from Amit bhaiya and i was on my way to get things back on track again..everything went quite the same way for a month and then this day came..
24th November:-Birla Soft was coming for pool campus and i did not have shoes and even worst my C.V. was not ready.It was 7am in the morning,with my laptop got stolen i was running out of resources and hence i called saurabh and asked him to prepare a C.V. for me, he created my C.V. and met me in sec-37 and he was there for me till my written exam was over in the evening(didn't i say God bestowed me with one of best!!!),the shoe problem was solved by Rahul.
I cleared written exam,followed by successful completion of G.D. round and finally i was in the interview room in front of interviewer with Rahul's shoes,Vineet's tie and Prashant's overcoat on my body and my family's blessings on my mind.Interview went as expected with lots of hiccups,absence of nerves and superfluous smiling.Finally it was over and now i was due for results..
After 2 sleepless nights and a day full of anxiety,result was announced and "I made it", i was selected for the Birla Soft..my faith had paid off,hope has shown its relevance coz i was the 1st boy to be placed from my batch..it was the time to cherish every single moment in which i had ever hoped,to appreciate the fact that i watched the "shawshank redemption" and "pursuit of happiness",to show courtesy to God for providing me this moment..
I don't know whether i would grow as an entrepreneur or would work for years like slave for this corporate world but one thing i know for sure is that i will hope.Hope for having brighter and happier future.hope for giving parents the time of their lives,hope for putting smiles on my friend's faces.hope for  making this world a better place and whatever happens i'll keep my faith in myself  and God.I'LL HOPE.MORE THAN EVER.FOREVER

Blogadda

Thursday, April 14, 2016

मेरी माँ

मेरे चेहरे पर घर कर चुके,
ज़िन्दगी के हज़ार रंगो से
गुमराह हुए बिना,
मेरी माँ,
मेरे भीतर झाँक लेती है,
मुझको जान लेती है,
मेरे मन की गहराई में
उतरने के लिए
उसे शब्दों की सीढ़ी,
भावों की रस्सी की
ज़रूरत नहीं पड़ती,
मेरी माँ,
मेरी ख़ामोशी पहचान लेती है।

मेरी माँ ने,
अक्सर
मेरी उलझनों को इत्मीनान से सुनकर
अपने हिस्से की नींद मुझे दी है,
मेरी परेशानियों को साँझा कर
मेरे कंधे को आराम दिया है,
मेरी नज़र उतारकर
'आम' हो चुके मुझको
'खास' होने का 
नायाब एहसास दिया है।

मेरी माँ,
मेरे लिए
संघर्षरत रहने की प्रेरणा है,
हिम्मत न हारने का हौसला है,
मुश्किलों से पार पाने की शक्ति है,
मेरी सफलता का आश्वासन है,
मेरी सबसे अच्छी दोस्त है,
मेरा सबसे भरोसेमंद सहारा है।

ज़िन्दगी के इस सफ़र में,
राह में जब भी कांटे आये
मेरी माँ ने अपनी हथेलियाँ बिछा दी,
जब भी धुप ज़रा तेज़ हुई
अपने आँचल की छाँव कर दी,
मैं जब भी लड़खड़ाया
हाथ देकर मुझे संभाला,
मेरे थकने पर
मुझे अपने कंधे का सहारा दिया,
ये मेरी माँ की
निरंतर कोशिशें ही थीं
जिन्होंने,
ये सफ़र थमने नहीं दिया
मुझे रुकने नहीं दिया
मुझे हारने नहीं दिया।



Sunday, January 24, 2016

वीकेंड


बेचारा वीकेंड, क्या क्या करता, किस किस के लिए करता, और कितना करता, उम्मीद भरी निगाहों से देखती , पूरी दुनिया में, किस किस की मुरादें पूरी करता, बेचारा वीकेंड। यहाँ आदमी, पांचो दिन खुद को घिसता है, दिन रात काम की चक्की में पिस्ता है, इस उम्मीद में कि एक दिन, उसका भी वीकेंड आएगा, इस वीकेंड का किस्सा भी, एक भारतीय बच्चे सा है, अपना कितना भी अच्छा निकल जाए, फिर भी, दुसरे का कैसा निकला, उससे तुलना ज़रूर की जाती है, अमूमन, और बेहतर होने की उम्मीद, हमेशा रखी जाती है। यहाँ वीकेंड पर, किसी को घर भागना है, किसी को यारों संग महफ़िल लगानी है, किसी को मेहबूबा को समय देना है, किसी को ज़रूरी काम निपटाने है, तो किसी को ढेर सारी मस्ती करनी है। ढेर सारी मस्ती, इसका भी अपना फ़साना है, आखिर इसका मतलब क्या है, वीकेंड अक्सर सोचा करता है, पूरा हफ्ता, लोगों के दिमाग में झाँका करता है, और, मस्ती के, अलग-अलग मतलब निकाला करता है, कोई पब डिस्को जा रहा है, कोई हुक्के का धुआँ उड़ा रहा है, कोई ब्रांडी व्हिस्की गटक रहा है, कोई गांजा मारकर लटक रहा है, कोई फिल्मों का स्टॉक निपटा रहा है, तो कोई मेहबूबा से इश्क़ फरमा रहा है। पर जब असलियत में वीकेंड आता है, तो, कोई पूरा दिन सोता है, कोई टीवी देखकर भयंकर बोर होता है, कोई वीकेंड कोचिंग जा रहा है, कोई सेल्फ-स्टडी में सर खपा रहा है, किसी को घर की सफाई करनी पड़ रही है, किसी को हफ्ते भर की ग्रॉसरी लानी पड़ रही है। सोमवार की सुबह, जब सब बेमन से उठा करते हैं, बिस्तर छोड़ा करते हैं, खुद से नज़र मिलाने से डरते हैं, तो वो अक्सर, खुद को बख्श कर, जमकर वीकेंड को कोसा करते हैं। फिर नयी कहानियां बनायीं जाती हैं, किस्से गढ़े जाते हैं, अपने वीकेंड को, दुसरे से बेहतर बताये जाने का, हर भरसक प्रयास किया जाता है, और इस तरह हफ्ता दर हफ्ता, वीकेंड का लीजेंड आगे बढ़ाया जाता है।

Monday, January 18, 2016

ये सर्दी

ये सर्दी कैसी सर्दी,
ये सर्दी बैरन सर्दी,
लंबे नुकीले नाखूनों वाली,
भीतर तक चीर कर जाती सर्दी,
ओस की बूँदों को तब्दील कर,
कोहरे का जाल बिछाती सर्दी,
पारे को नीचे गिरा,
शीत लहर के बाण चलाती ये सर्दी,
ये सर्दी कैसी सर्दी,
ये सर्दी बैरन सर्दी||

अपने ही आपे मे,
इठलाती बलखाती सर्दी,
मतलब की इस दुनिया में,
आदमी को आदमी वैसे ही नही दिखता,
अपने संग धुन्ध और कोहरा लाकर,
परेशानी को और बढ़ाती सर्दी,
ये सर्दी कैसी सर्दी,
ये सर्दी बैरन सर्दी||

ये सर्दी कभी अच्छी हुआ करती थी,
जब हमारी सर्दी की छुट्टी हुआ करती थी,
सुबह आलू-पराठा के संग चाय हुआ करती थी,
दोपहर मे उजली धूप हुआ करती थी,
जब भी बाहर निकला करते थे,
स्वेटर, जैकेट, जूते,
सर पर टोपी हुआ करती थी,
माँ इतना ख्याल रखा करती थी,
कि आज बैरन लगने वाली सर्दी,
कभी हमारी दोस्त हुआ करती थी||

माँ के हाथ से बने,
गर्मा-गर्म खाने की याद दिलाती ये सर्दी,
घर की चार दीवारी की,
गर्माहट का मोल बताती ये सर्दी,
सूनेपन का, अकेलेपन का,
बेदर्दी से एहसास कराती ये सर्दी,
ये सर्दी कैसी सर्दी,
ये सर्दी बैरन सर्दी||

काम को बोझ बनाती ये सर्दी,
नींद से बेजाँ प्यार कराती ये सर्दी,
पानी से बैर कराती ये सर्दी,
काम पर जाते वक़्त,
रास्ते को जंग का मैदान बनाती ये सर्दी,
प्रकृति के कोमल निर्मल हृदय को,    
पत्थर सा कठोर बताती ये सर्दी,
ये सर्दी कैसी सर्दी,
ये सर्दी बैरन सर्दी||

Tuesday, January 12, 2016

एक बार फिर

एक बार फिर दिल ज़ोर से धड़का है,
एक बार फिर साँस थमी है,
एक बार फिर नब्ज़ टटोली है,
एक बार फिर खुद को ज़िंदा पाया है,
एक बार फिर अपने हाथों की लकीरों को निहारा है,
एक बार फिर अपनी किस्मत को पुकारा है||

एक बार फिर आईने मे खुद को निहारा है,
एक बार फिर खुद से मुलाक़ात हुई है,
एक बार फिर कुछ पाने की तमन्ना है,
एक बार फिर कुछ खोने का डर है,
एक बार फिर फरियाद में हाथ उठा है,
एक बार फिर सजदे मे सर झुका है|

एक बार फिर शाम ने लालिमा छितराई है,
एक बार फिर सुबह ने उम्मीद जगाई है,
एक बार फिर फूलों ने खुशबू बिखराई है,
एक बार फिर चाँदनी ने ठंडक पहुँचाई है,
एक बार फिर रिश्तों में सच्चाई है,
एक बार फिर दुनिया में अच्छाई है,
एक बार फिर काली रात भागी है,
एक बार फिर नयी सुबह जागी है||

एक बार फिर लहू ने रफ़्तार पकड़ी है,
एक बार फिर कुछ कर गुजरने की मान मे आई है,
एक बार फिर जीने को आमादा हूँ,
एक बार फिर उम्मीद मे हूँ कि सवेरा होगा,
एक फिर उम्मीद में हूँ कि कल मेरा होगा||